Thursday, February 27, 2014

Happy Eleventh Anniversary !

On my eleventh marriage anniversary, i penned this for my better half.

प्यार करना तो बहुत आसान है 
बे-इंतहाँ प्यार करना तो कोई आपसे सीखे 
रिश्ता बनाना तो बहुत आसान है 
रिश्ता निभाना तो कोई आप्से सीखे 

वो मासूमियत ही तो थी 
जिस्पुर हम फ़िदा हुए थे बेग़म 
मुद्दतों बाद भी वही मासूमियत 
बर्करार रखना तो कोई आप्से सीखे

शादी तो हम किसी से भी कर लेते 
नसीब हमारा कि आप्का साथ मिला 
साथी बनाना तो बहुत आसान है 
पर साथ निभाना तो कोई आप्से सीखे 

बंदगी है  ख़ुदा से कि आप यूँ ही मुस्कुराते रहिये 
हमारे हर कदम में साथ निभाते रहिये 
आप हैं तो तसल्ली है कि ज़िंदगी है 
ज़िंदगी को रंगीन बनाना तो कोई आप्से सीख़े

1 comment: